कोरोना को ले दुर्गा मंदिर में संध्या आरती पर रोक

जमुई। कोरोना वायरस की महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद की अध्यक्षता में पूजा समिति की एक बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में पंचायत की मुखिया संगीता सिंह मुख्य रूप से मौजूद थीं। बैठक में मां दुर्गा मंदिर में मंगलवार एवं शनिवार को होने वाली संध्या आरती को अगले आदेश तक रोक लगाने का निर्णय लिया गया। पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा भीड़ भाड़ से दूर रहने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में संध्या आरती पर रोक लगाना ही पंचायत वासियों के लिए उचित होगा। बैठक में मौजूद टी-सीरीज म्यूजिकल ग्रुप के भजन गायक गणेश राय ने कहा कि साप्ताहिक संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दुर्गा मंदिर परिसर में जुटती है। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भीड़ से बचने की सलाह दी जा रही है। बैठक में दिनेश रावत, राजेश कुमार पाजो, समाजसेवी देवेन्द्र कुमार रावत, संतोष रावत, सुबोध राव, मिथलेश कुमार सिंह, छोटू रावत सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

कुख्यात रमेश की है पुलिस को तलाश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार