स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में मिला कुवैत से लौटा संदिग्ध, छपरा में उतारा गया

मधुबनी। नई दिल्ली से जयनगर आने वाली स्वतंत्रता सेनानी के एक एसी बोगी में कोरोना के एक संदिग्ध की यात्रा करने की खबर मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। रेल प्रशासन ने चुस्ती दिखाते हुए संदिग्ध को छपरा में उतार लिया। वहीं जिस कोच में वह सफर कर रहा था उसे यहां अलग कर दिया गया है।

सीडब्ल्यूएस राम कुमार राय ने बताया कि 19 मार्च को नई दिल्ली से जयनगर के लिए प्रस्थान की स्वतंत्रता सेनानी के एसी थ्री टायर बोगी नं. 18104 में इलाहाबाद जंक्शन पर एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के यात्रा की खबर मिलते ही रेल प्रशासन में हरकत में आया। इलाहाबाद रेल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना बनारस रेल प्रशासन को दी गई। छपरा जंक्शन पर मरीज को उतार दिया गया। सीडब्ल्यूएस ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीज कुवैत से नई दिल्ली हवाई जहाज से पहुंचा था। हवाई अड्डा पर वह बिना जांच कराए ही निकल गया। बाद में मेडिकल टीम उसका पीछा करते हुए इलाहाबाद जंक्शन पर इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी। उसे छपरा जंक्शन पर उतारा गया। सीडब्ल्यूएस ने बताया कि उक्त बोगी को सेनिटाइज कर तत्काल अलग रखा गया है। देश की विभिन्न ट्रेनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की यात्रा करने की खबर के बाद रेल प्रशासन द्वारा भी एक एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों से अब रेल यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है।
जयनगर-समस्तीपुर खंड पर बिजली इंजन की ट्रेनों का परिचालन शीघ्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार