जनता क‌र्फ्यू के दौरान जारी रहेंगी आवश्यक सेवाएं: डीएम

जागरण संवाददाता, छपरा : कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को जनता क‌र्फ्यू के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इस दौरान बिजली, पानी, एंबुलेंस, अस्पताल और दवा-जांच की सुविधाएं बहाल रखी जाएगी।

जिला प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री की अपील पर अमल करने और जन-जीवन की व्यापक सुरक्षा में सभी से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई है। संक्रमण की रोकथाम एवं इससे संबंधित ऐहतियाती कदम को सुनिश्चित करने लेकर जिले में छह वरीय उप समाहर्ताओं को नजर रखने की जिम्मेवारी दी गई है। इधर, छपरा शहर में सभी जगह साफ-सफाई, फॉगिग और एंटी लार्वा केमिकल छिड़काव लगातार जारी है। आम लोगों में संक्रमण रोकथाम के लिए सभी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
सदर अस्पताल में छह बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार यह भी पढ़ें
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में कोरोना से रोकथाम के लिए नियमित साफ-सफाई, कूड़े-कचरे का निबटान, जल जमाव वाले क्षेत्रों में समस्या का निराकरण, फॉगिग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आधा दर्जन वरीय अधिकारियों को लगाया गया है। इसके तहत परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता प्रशांत कुमार को शहर की सभी मुख्य सड़कों के अलावा वार्ड संख्या एक से सात तक की देखरेख में लगाया गया है। इसी तरह परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर वार्ड 8 से 14, गंगाकांत ठाकुर वार्ड 15 से 21, राजू कुमार वार्ड 22 से 28, एश्वर्य कश्यप वार्ड 29 से 35 तथा कमलाकांत त्रिवेदी वार्ड 36 से 42 तक के कार्यों की मॉनिटरिग करेंगे। इस कार्य में लगाए गए अधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहकर इस ऐहतियाती उपायों का निरीक्षण और संबंधित कार्यो के लगातार फोटो भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी तरह के यात्री वाहनों का नियमित साफ-सफाई और सेनेटाइज कराया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण से बचाव में जारी किया गया निर्देश :
• अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड वाश या सेनेटाइजर का उपयोग करें।
ंपानी की बर्बादी रोकने की जरूरत यह भी पढ़ें
• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह सा़फ करें।
• खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करें।
• छींकते एवं खांसते समय अपना मुंह ढ़ककर रखने के साथ अपनी आंख, नाक और मुंह को बार-बार छूने से बचे।
• अगर किसी व्यक्ति को खांसी या बुखार हो तो निकट सम्पर्क में जाने से बचें और उन्हें चिकित्सको के पास ले जाएं।
• किसी बड़े समारोह एवं आयोजन में भाग लेने से बचें, भीड़-भाड़ वाले जगह पर व्यक्तियों से दूरी बना कर रहें।
• व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों की सा़फ-सफाई के लिए समुदाय को जागरूक किया जाए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार