पुलिस की निगरानी में भर्ती होंगे कोरोना के संदिग्ध मरीज

दरभंगा। डीएमसीएच में अब कोरोना के संदिग्ध मरीज पुलिस की मौजूदगी में भर्ती होंगे। ताकि, कोई इलाज के क्रम में अस्पताल से फरार नहीं हो जाए। इसे लेकर डीएमसीएच में पांच सिपाही को तैनात कर दिया गया है, जो बेंता ओपी पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी। बता दें कि 15 मार्च को डीएमसीएच से एक मरीज के भाग जाने के मामला प्रकाश में आया था। इसे लेकर प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मच गया था। इसे देखते हुए डीएम और एसएसपी के संयुक्त आदेश पर नई व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि कोरोना से संबंधित संदिग्ध मरीज के डीएमसीएच आते ही तैनात किए गए पुलिस अलर्ट हो जाएगी। पुलिस की निगरानी में मरीज का निबंधन ही नहीं होगा बल्कि, कोरोना वार्ड तक मरीज को सुरक्षित भर्ती भी कराया जाएगा। ताकि, कोई मरीज रास्ता से भाग नहीं जाए। बता दें कि कोरोना वार्ड में पहले से ही दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात हैं।

व्यवसायी के अपहर्ताओं के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल : विधायक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार