Tata Motors ने लिया बड़ा फैसला, करोना के कारण 24 मार्च से पुणे प्लांट बंद - वर्कर्स को मिलेगी पूरी सैलेरी.

22 Mar, 2020 05:33 PM | Saroj Kumar 771

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और डर के बीच लगभग सभी कंपनियों का कामकाज ठप्प हो रहा है. कुछ कंपनियां वर्क फ्राम होम के जरिए काम कर रही है लेकिन कुछ सेक्टर्स ऐसे हैं जहां ये सुविधा लागू नहीं हो सकती है, जैसे मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स। धीरे-धीरे इन कंपनियों में कार्य बंद किया जा रहा है. टाटा मोटर्स ने भी 24 मार्च से पुणे प्लांट को बंद करने का निर्णय किया है. लेकिन इस फैसलों को लेते हुए टाटा मोटर्स ने बोला है कि प्लांट बंदी से प्रभावित अस्थायी कर्मचारियों व डेली वर्कर्स को सारे वेतन का भुगतान किया जाएगा. यानि इन लोगों की सैलेरी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. टाटा मोटर्स ने साफ शब्दों में बोला है कि वो अपने यहां कार्य करने वालों को मार्च व अप्रैल की सैलेरी बदस्तूर देंगे.


टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से जारी बयान में चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने तरीकों की घोषणा करते हुए बोला कि कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों का समाज के निर्बल तबके पर बुरा आर्थिक असर पड़ेगा.


 

अन्य समाचार