किसानों को केसीसी का लाभ दिलाने के प्रति कृषि विभाग उदासीन

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के सभी लाभुकों को केसीसी का लाभ देने की है योजना

केसीसी के लिए कृषि विभाग में दिए गए 4,694 में से मात्र 1,664 आवेदन को ही भेजा गया बैंक
संवाद सहयोगी, लखीसराय : फसल की अधिक उपज व किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला रही है। इसके तहत चयनित किसानों को प्रति वर्ष दो हजार रुपये की दर से तीन किश्त में छह हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के शत-प्रतिशत लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ देने की घोषणा की गई है। सरकार के निर्देश के आलोक में कृषि विभाग द्वारा शिविर लगाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों से केसीसी के लिए आवेदन लिया गया। जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 43,899 लाभार्थियों में से 4,694 लाभार्थियों द्वारा केसीसी के लिए कृषि विभाग को आवेदन दिया गया। जिसमें से कृषि विभाग द्वारा मात्र 1,664 आवेदन को ही बैंक भेजा गया है। शेष आवेदन लंबित है। कृषि विभाग प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभुकों को केसीसी का लाभ दिलाने के प्रति उदासीन बना हुआ है। प्रखंडवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चयनित किसानों का आंकड़ा
एक ही परिवार के चार लोगों ने कोरोना संक्रमण की कराई जांच यह भी पढ़ें
-------------------------------------------------------------
बड़हिया प्रखंड
चयनित किसान - 4,191
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 410
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 00 चानन प्रखंड
चयनित किसान - 7,724
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 871
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 530 हलसी प्रखंड
चयनित किसान - 5,896
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 548
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 394 लखीसराय प्रखंड
चयनित किसान - 5,188
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 621
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 272 पिपरिया प्रखंड
चयनित किसान - 2,176
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 181
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 43 रामगढ़ चौक प्रखंड
चयनित किसान - 3,275
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 650
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 294 सूर्यगढ़ा प्रखंड
चयनित किसान - 15,449
केसीसी के लिए कृषि विभाग को प्राप्त आवेदन - 1,413
कृषि विभाग द्वारा केसीसी के लिए बैंक को भेजा गया आवेदन - 131 कोट
---
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत चयनित शत-प्रतिशत किसानों को केसीसी का लाभ दिया जाना है। इसको लेकर लगाए गए शिविर में जिले के 4,694 किसानों द्वारा केसीसी के लिए आवेदन दिया गया है। पूर्ण आवेदन को संबंधित बैंक भेज दिया गया है। त्रुटिपूर्ण आवेदन में सुधार के बाद बैंक भेजा जाएगा।
भरत प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, लखीसर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार