एक ही परिवार के चार लोगों ने कोरोना संक्रमण की कराई जांच

संवाद सहयोगी, लखीसराय : महाराष्ट्र से आने वाले एक ही परिवार के चार लोगों को रविवार को कोरोना संक्रमण की जांच कराने के लिए सदर अस्पताल से पावापुरी (नालंदा) रेफर किया गया। सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि हलसी प्रखंड के धीरा निवासी एक व्यक्ति अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ रविवार को अपने गांव धीरा पहुंचे। गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों द्वारा कोरोना वायरस की जांच कराने के बाद ही उसे घर जाने को कहा गया। इसके बाद उक्त व्यक्ति अपनी पत्नी एवं दोनों बच्चों के साथ सदर अस्पताल पहुंच गए। डॉ. विपिन कुमार ने चारों व्यक्तियों की जांच की। लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया। डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि परिवार के चारों सदस्य में से किसी में भी कोरोना वायरस से संक्रमण का लक्षण नहीं था।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार