जनता क‌र्फ्यू में प्रधानमंत्री के आग्रह को लोगों ने लिया हाथों हाथ

आरा। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर जनता क‌र्फ्यू के दौरान पूरे शहर में छाई विरानगी कोरोना वायरस के खतरों से निबटने के मामले में पूरी तरह से कारगर और सार्थक साबित हुई। लोगों ने प्रधानमंत्री के आग्रह को हाथो-हाथ लिया और किसी जरूरी काम से भी घर से बाहर निकलने में परहेज करते हुए कोरोना के खिलाफ मानवता को बचाने की लड़ाई में खुले दिल से सहयोग किया। यही कारण था कि रविवार को सुबह से देर शाम तक शहर की सड़कों पर विरानगी छाई रही। आलम यह था कि शहर के व्यस्ततम इलाकों में मौजूद चाय और पान की दुकानें तक नहीं खुली, जहां आम दिनों में दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ता रहता है। कई लोगों का कहना है कि भोजपुर में जनता क‌र्फ्यू के दौरान प्रधानमंत्री के आग्रह से आगे बढ़कर इस क‌र्फ्यू को अपना समर्थन दिया। शहर में कई धार्मिक स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च समेत सभी धार्मिक स्थलों पर लोग नजर नहीं आए। पूरे जिले में परिवहन व्यवस्था ठप होने के कारण शहर में मौजूद प्राइवेट क्लीनिकों में इलाज के लिए मरीज तक नहीं पहुंच सके। शहर की लगभग सभी दवा दुकानें तक बंद थी, जिसके चलते प्राइवेट क्लीनिकों में पहले से भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ी। इसी तरह शहर के व्यस्ततम इलाकों में बंद पड़े बाजार की दुकानें भी जनता क‌र्फ्यू की ऐतिहासिक सफलता का संकेत दे रहे थे।

.. और पांच बजते ही गूंजा शंख, घंटी और थाली पीटने की आवाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार