पीएम के आह्वान पर लोगों ने ताली, थाली और घंटी बजाकर जताया आभार

पूर्णिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता क‌र्फ्यू में लोगों ने ताली, थाली और घंटी बजाकर अपना आभार जताया। यह आभार चिकित्सा कर्मी, पुलिस एवं मीडिया कर्मियों के प्रति जताया गया, जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपने-अपने स्तर से जुटे हुए हैं। लोगों ने संध्या में ठीक पांच बजे पांच मिनट के लिए ताली, थाली और घंटी बजाई। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों के मुख्यद्धार, बालकॉनी में आ गए। यह नजारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक में दिखा। शहर के नवरतनहाता, भट्ठा, प्रभातकॉलोनी, रजनी चौक, महाराजीहाता, हाउसिंग कॉलोनी, गिरिजा चौक, मधुबनी, शांतिनगर, शास्त्रीनगर, कोरटबाड़ी, सिपाही टोला, कोसी कॉलोनी समेत अन्य मुहल्लों में लोगों ने ताली, थाली और घंटी बजाई। इस दौरान लोगों में काफी उत्साह रहा। पूरे दिन जनता क‌र्फ्यू का स्वत: पालन करने के बाद लोगों ने शाम में अपना आभार जताया और कोरोना महामारी की रोकथाम में अपनी पूरी एकजुटता भी दिखाई।

आंधी में बिजली तार क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्ले में गुल रही बिजली यह भी पढ़ें
कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संदेश में लोगों से जनता क‌र्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया था, साथ ही कहा था कि संध्या पांच बजे पांच मिनट के लिए लोग अपने-अपने घरों, बालकॉनी से ताली, थाली और घंटी बजाकर इसकी रोकथाम, इलाज एवं लोगों को जागरूक करने में जुटे कर्मियों का उत्साहव‌र्द्धन करें। आपकी यह आवाज उनलोगों तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री के इस आह्वान का काफी असर दिखा। लोगों ने स्वत: स्फूर्त इसका पालन किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार