श्रद्धांजलि सभा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ स्थगित

शहीद ए आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान द्वारा 23 मार्च ( सोमवार) को नगर भवन में शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव का शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि सभा एवं पुरस्कार वितरण समारोह को कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण स्थगित कर दिया गया है। जानकारी देते हुए संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर बताया कि 23 मार्च को शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम होगा, जिसमें एक समय में 25 लोग ही रहेंगे और प्रत्येक व्यक्ति के बीच की दूरी न्यूनतम एक मीटर होगी। उन्होंने अपने सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं आमजनों को हिदायत देते हुए कहा है कि बारी-बारी से माल्यार्पण करते हुए सभी लोग अपने-अपने घरों को चले जाएंगे और कार्यक्रम स्थल पर किसी तरह की भीड़ नहीं लगाएंगे। कार्यक्रम स्थल बदलकर पुराना शहर स्थित अरविदो मिशन स्कूल कर दिया गया है, जहां 11 बजे से पांच बजे तक कभी भी पहुंचकर शहीदों को माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जा सकती है। कार्यक्रम की देखभाल करने के लिए संस्थान के सिर्फ 10 सेवक वहां मौजूद रहेंगे,जो अनिवार्य तौर पर फेस मास्क पहने रहेंगे। कहा कि दाउदनगर अनुमंडल स्तर पर चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम अब कोरोना वायरस की आशंका समाप्त होने के बाद प्रशासनिक अनुमति मिलने के उपरांत ही किया जा सकेगा। दोनों ही कार्यक्रम परिस्थिति अनुकूल होने के तुरंत बाद निश्चित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य कर्मियों के लिए नहीं है कीट व संसाधन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार