आंधी में बिजली तार क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्ले में गुल रही बिजली

पूर्णिया। तेज आंधी और बारिश के कारण शनिवार की रात से शहर के कई क्षेत्र में बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्ले में रविवार को बिजली गुल रही। जनता क‌र्फ्यू के बावजूद लोगों की शिकायत पर बिजली अधिकारी और कर्मी हरकत में आकर रविवार को सुबह से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे। दोपहर तक खराबी को ठीक कर बिजली व्यवस्था बहाल की गई। इस दौरान कई जगह इमरजेंसी बिजली सेवा भी बाधित रही। जानकारी देते हुए बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि गिरजा चौक स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास इमरजेंसी बिजली तार पर पेड़ का डाली गिर गया, जिससे तार टूट गया। रात होने के कारण सुबह में उसे ठीक किया गया। वहीं पोलिटेक्निक चौक स्थित मॉल के पास ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण महबूब खान टोला, सुभाष नगर, शारदा नगर सहित की मोहल्ले में रात भर बिजली नहीं रही। इसके अलावा शहर में कुछ अन्य जगहों पर भी खराबी आयी जिसे समय रहते ठीक किया गया। विभाग के अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को लेकर जनता क‌र्फ्यू में लोगों के घर में होने के कारण बिजली व्यवस्था बहाल करना अति आवश्यक था। अल सुबह से ही सड़क पर उतरकर उत्पन्न खराबी को ठीक कर निर्बाध बिजली व्यवस्था बहाल की गई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार