अस्पताल में बना कोरोना नियंत्रण कक्ष, जारी किया गया नंबर

पूर्णिया। कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब शहरवासी तैयार है। अबतक जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। सदर अस्पताल कोरोना कंट्रॉल रूम बनाया गया है। 06454 - 243000 सदर अस्पताल में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कंट्रोल रूम की निगरानी करेंगे। इसमें 24 घंटा दो व्यक्ति को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए या सूचना के लिए इस कंट्रोल रूम में दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं। किसी भी सहायता या जानकारी देने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो एंबुलेंस की गाड़ी प्रचार - प्रसार के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर एक मेडिकल 24 घंटा मौजूद रहेंगे। यात्री की पूरी तरह से चेकअप करने के बाद ही बाहर जाने दिया जाएगा। टीम में एक चिकित्सक, एक नर्स और एक फर्मासिस्ट रहते हैं। डॉ एसके वर्मा ने बताया कि कोलकाता से एक चालीस बच्चों की बस वापस लौटी है। बस स्टैंड में ही सभी बच्चों की जांच की गई है। मेडिकल टीम द्वारा इसकी जांच की गई। बस में एक भी बच्चों में लक्षण नहीं मिले हैं। जिले में अभी तक एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही डेढ़ दर्जन लोगों को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है। इसके अलावा सदर अस्पताल में चौधरी मार्केट से एक मरीज की अस्पताल में भर्ती की गई है। उसको कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। लक्षण उभरने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। डॉ एसके वर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए स्वयं पर नियंत्रण आवश्यक है। अगर किसी तरह से संक्रमित मरीज के संपर्क में कोई भी व्यक्ति आया है और लक्षण हैं तो तुरंत होम आइसोलेशन में जाना चाहिए। जरूरत पड़ने पर मेडिकल सहायता लेनी चाहिए। इस बात ध्यान रखना चाहिए किसी अन्य व्यक्ति संक्रमित नहीं हो। इस वायरस का जीवन ही 14 दिनों का है। मानव शरीर में यह 14 दिनों तक जीवित रहता है। उसके बाद इसका प्रभाव खत्म हो जाता है। इसके अलावा यह पानी और हवा में नहीं जीवित रहता है। इसलिए लोगों से संपर्क में एक दूरी बनाकर रहें। सतह को छूने के बाद तुरंत हाथ साफ करें । मुंह और नाक के पास बार-बार हाथ ना डालें। इसके साथ ही छींकने वक्त सावधानी रखें। इस वायरस से लड़ाई में आत्म अनुशासन बहुत आवश्यक है। अस्पताल में रूटीन चेकअप को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। परिजन को भी केवल मरीज के साथ जाने की अनुमति है। इसके अलावा कतार पर बड़ी संख्या एक साथ मरीजों को नहीं खड़े होने दिया जा रहा है। भीड़ किसी भी तरह से नहीं जुटे इस बात का ध्यान अस्पताल में भी रखने का निर्देश दिया गया है।

आंधी में बिजली तार क्षतिग्रस्त होने से कई मोहल्ले में गुल रही बिजली यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार