दूसरे देश व प्रदेश से आने वालों तैयार करें सूची

मधेपुरा। कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। इसको लेकर लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहा है। एसडीएम एसजेड हसन ने बीडीओ से कहा कि गांव में देश-विदेश से आने वालों की सूची तैयार करें। इस काम में चौकीदार, स्वयंसेवी अन्य लोगों को लगाया जाए। लोगों से कहें कि बाहर से आने वालों को अलग दूर के कमरे में रखा जाए। स्वजनों से कहा जाए कि बाहर से आने वाले सदस्यों से दूर रहे। बाहर से आए लोगों का चेकअप जरूरी है। बीडीओ से कहा गया है कि बाहर से आए लोगों का सूची के आधार पर डाक्टरों की टीम जांच के लिए भेजें। जरूरी नहीं है कि चेकअप के लिए अस्पताल लाया जाए।

लॉकडाउन प्रक्रिया समझाने के लिए प्रशासन को आना पड़ा सड़क पर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार