जिले के धार्मिक स्थलों नहीं करे भीड़: डीएम

राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य में लॉक डाउन की घोषणा की है। जिससे लोग एक दूसरे के संपर्क न आए और कोरोना न फैले। इसके लिए जिला प्रशासन भी लगातार लोगों से अनुरोध कर रहा है कि भीड़ न करें। सोमवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिले के सभी समुदाय के लोगों के साथ समाहरणालय में बैठक की। बैठक में उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद पर भीड़ न होने दें। धार्मिक स्थानों पर साफ-सफाई व सैनिटेशन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए तथा लोग निश्चित दूरी बनाकर रहें। उन्होंने पूजा और नमाज कुछ दिनों तक धर्म स्थलों की बजाए अपने-अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर करने का आग्रह किया। बैठक में दुनिया के कई देशों में जहां कोरोना वायरस का भयावह रूप है उन देशों की स्थिति का वीडियो कैसेट लोगों को दिखाया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद, उप विकास आयुक्त कृष्ण प्रसाद गुप्ता के अलावा हाफिज अकबर, मौलाना जाहिद हुसैन, मौलाना हाफिज अफताब, आरि़फ अंसारी, वागेश्वरी द्विवेदी, अत्रि भारद्वाज, हनुमान मंदिर के प्रधान पुजारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

माध्यमिक शिक्षकों ने किया अपील जनता क‌र्फ्यू में शामिल हो आम लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार