किरकिरी, उत्साह व बोझिल मन..

मोतिहारी। एक तरफ जनता क‌र्फ्यू, दूसरी तरफ कुछ लंबी दूरी की ट्रेनों के आने की सूचना। प्रशासन क्या करे क्या न करे कि उहापोह में डूबा रहा, इसी बीच रविवार की सुबह सप्तक्रांति आई और हार्न देने के साथ धड़धड़ते चली भी गई। स्टेशन के मुलाजिम से लेकर रेलवे पुलिस व सुरक्षा बल के अधिकारी इसी उहापोह में जुटे रहे कि उनका इसमें कौन सा काम है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अपने ही कार्य में मशगुल रही। जब सोशल साइट पर इसको लेकर किरकिरी शुरू हुई तो सबसे पहले इसपर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की नजर गई। मगर, तब तक ट्रेन जिले की सीमा को पार कर चुकी थी। मगर, जिलाधिकारी का कोरोना से जंग का उत्साह उन्हें पूरी मेडिकल टीम के साथ स्टेशन पर खींच लाई। डीएम ने खुद की देखरेख में इसके बाद आई राप्ती गंगा ट्रेन के यात्रियों की जांच शुरू कराई। डीएम तमाम दौड़धूप के बीच बिना थकावट एक बार फिर स्टेशन पर आ धमके। उस समय पोरबंदर एक्सप्रेस आ रही थी। जांच शुरू हुई। जांच कर रहा कर्मी सबको ठीक है, नार्मल है, कोई दिक्कत नहीं है.. कहकर बाहर करता रहा। इसी बीच अचानक एक फोटोग्राफर ने आवाज लगाई-सर, जिस उपकरण से जांच की औपचारिकता पूरी की जा रही है वह काम नहीं कर रहा है। डीएम का माथा ठनका। फोरन उपकरण की जांच की, शिकायत सही निकली। सिविल सर्जन को जमकर फटकार लगी। इसके बाद रहमानिया नर्सिंग होम द्वारा उपलब्ध कराये गये उपकरण से जांच प्रारंभ हुई। यह क्रम देर रात तक चला मगर, मन में उत्साह की कमी रही। चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस के स्टेशन पर आने के दौरान बीच में कई जगहों पर उसमें चेन पुलिग की सूचनाएं मिलती रही। सूचनाएं यह भी रही कि कई यात्री स्टेशन से पहले ही उतर गये। मगर यह सच नहीं था। दो यात्रियों को संदिग्ध पाते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस से कुल 717 यात्री उतरे थे। उनकी जांच के बाद मास्क भी उपलब्ध कराया गया। वहीं जननायक एक्सप्रेस से कुल 410 यात्री उतरे। उनकी भी जांच की गई। इस ट्रेन से भी एक संदिग्ध यात्री को उतारा गया। मौके पर उपविकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, एडीएम शशिशेखर चौधरी, सदर एसडीएम प्रियरंजन राजू, बीडीओ इन्दुबाला, सीओ विरेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सुभान अली, डीपीएम अमित अचल, धर्मेन्द्र कुमार, भाजपा नेता पंकज कुमार सिन्हा, बसपा नेता अवधेश कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी भी मौजूद थे। अवध एक्सप्रेस का सुगौली, चकिया, महेसी की जगह सिर्फ मोतिहारी रहा स्टापेज

लॉकडाउन भंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम यह भी पढ़ें
मोतिहारी : साप्ताहिक ट्रेन अवध (बांद्रा) एक्सप्रेस का सोमवार की शाम सुगौली, चकिया, महेसी का स्टापेज रद रहा। इन स्टेशन के यात्रियों को बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर ही उतार लिया गया। इसके बाद उन्हें विशेष वाहन से घर भेजा गया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार