31 तक न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे वकील

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर सोमवार को रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कन्हैया पांडेय एवं रोहतास बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी सिन्हा ने संयुक्त बैठक कर 31 मार्च तक अपने को कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया। लिए गए निर्णय से संघ के पदाधिकारियों ने जिला जज राजेन्द्र प्रताप सिंह को आवेदन दे उन्हें अवगत करा दिया। संघ ने डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी व उपभोक्ता फोरम को भी निर्णय से अवगत करा दिया है।

आवेदन में संघ के पदाधिकारियों ने जिला जज से बंदी के दौरान किसी भी मुकदमा में एडवर्स ऑर्डर पास नही करने का भी निवेदन किया है। जिला जज ने कैदियों के रिमांड के लिए एक रोस्टर तैयार किया है। जिसमें पकड़े गए अभियुक्तों को रिमांड करने के लिए एक मजिस्ट्रेट, एक एसीजेएम, व एडीजे की व्यवस्था की गई है।
नवविवाहिता ने पंखे से फंदा लगा की खुदकशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार