कौआकोल में तीन अवैध नर्सिंग होम सील, होगी प्राथमिकी

कौआकोल में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के संचालकों के प्रति प्रखंड प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है। सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा ने टीम गठित कर यहां अवैध रूप से चल रहे कई नर्सिंग होम में छापेमारी की। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के शर्मिला हेल्थ सेंटर, जोरावरडीह पेट्रोल पम्प के पास, शिवानी हॉस्पिटल, आश्रम रोड पुरानी डिपो पानी टंकी के पास तथा ममता माई इमरजेंसी हास्पिटल आश्रम रोड में छापेमारी की गई। उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में किए गए जांच से पता चला कि ये सभी नर्सिंग होम अवैध रुप से संचालित हैं। इन सभी अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है। संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि छापेमारी की सूचना सुनकर कई नर्सिंग होम संचालक अपने नर्सिंग होम को बंद कर फरार हो गए। उन संचालकों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध रुप से चल रहे सभी निजी नर्सिंग होम को बंद करने के भी निर्देश जारी किये जा चुके हैं। छापेमारी टीम में बीडीओ के अलावा कौआकोल सीओ व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामप्रिय सहगल शामिल थे।

सदर एसडीएम की फर्जी फेसबुक आइडी से कई लोगों से मांगे रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार