शहर में घूमकर डीएम-एसपी ने बंद कराई दुकानें

जहानाबाद: जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी मनीष ने सोमवार की दोपहर बाद शहर में घूम घूमकर दुकानें बंद कराई। हालांकि राज्य सरकार द्वारा इस जिले को लॉकडाउन किए जाने के कारण अधिकांश दुकानें तो बंद थी लेकिन जो दुकानें खुली हुई भी थी उसे बंद कराया गया। डीएम-एसपी के साथ अपर समाहर्ता अरविद मंडल, एसडीओ निवेदिता कुमारी, एएसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार, बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान तथा अंचलाधिकारी संजय कुमार अंवष्ट भी साथ थे। वे लोग पैदल समाहरणालय से चले। उनलोगों को रास्ते में जो भी दोपहिए एवं चारपहिए वाहन मिली उनलोगों से कागजात की मांग की गई जिन लोगों के पास कागजात भी था उनलोगों को भी लॉकडाउन में चलने के कारण चालान काटा गया। सभी प्रशासनिक अधिकारी बीच शहर में प्रवेश कर गए। वे लोग जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे थे दुकानें भी बंद होती जा रही थी। डीएम-एसपी ने लोगों से कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए ही सरकार द्वारा लॉकडाउन किए जाने का निर्णय लिया गया है। जब तक शहर में लोगों की भीड़ कम नहीं होगी कोरोना वायरस को भगा पाना मुश्किल होगा। वे लोग सब्जी मंडी भी पहुंचे वहां व्यवसायियों ने सुबह पांच बजे से लेकर नौ बजे तक खरीद-बिक्री किए जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। इसके पहले प्रशासन द्वारा सात से लेकर नौ बजे तक ही इसकी अनुमति दी गई थी। व्यवसायियों का कहना था कि सुबह पांच बजे से सब्जी की गाड़ी आने लगती है। ऐसी परिस्थिति में सात बजे से इसका समय निर्धारित करना उचित नहीं होगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार