बाहर से कोई आए तो दें सूचना : डीएम

अरवल : आपके गांव-मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति बाहर से लौटकर आया है तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। ऐसे लोगों की कोरोना टेस्ट कराने की मुकम्मल व्यवस्था की गई है। उक्त बातें जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने सोमवार को लॉकडाउन पर अधिकारियों के साथ बैठक में कही। डीएम ने कहा कि बाहर से आए लोगों की जांच कराना जरूरी है। यदि एक भी संक्रमित व्यक्ति घर में पहुंच गया तो इससे दूसरे भी संक्रमण के शिकार होंगे। जांच में निगेटिव आने पर भी 14 दिनों तक उनलोगों को घरों में ही रहने की सलाह दें। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि गांव में जो भी लोग सर्दी -खांसी से ग्रसित हैं उनका इलाज विद्यालय व गांवों के बाहर अन्य सार्वजनिक संस्थानों में रखकर कराएं। डीएम कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं है। दवा दुकानों, फल तथा सब्जी की दुकानों, किराना की दुकानों, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस एजेंसी, पोस्ट ऑफिस तथा मीडिया के कार्यालय खुले रहेंगे। अनावश्यक रूप से लोग अपने घरों से नहीं निकलें। प्रतिदिन मुखिया, चौकीदार, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कर्मी समेत ग्रामीण स्तर के कर्मियों से बातचीत कर उनलोगों के बारे में जानकारी हासिल करें। जो विदेश या दूसरे प्रदेश से आए हैं। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी आम लोग भी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06337- 229382 तथा स्वास्थ्य विभाग के नंबर-104 पर दे सकते हैं। जानकारी मिलते ही अविलंब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम आवाम से अपील करते हुए कहा कि यदि आपलोग महसूस करें तो प्रशासन द्वारा जारी नंबर पर डायल करें। कहीं आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, उपसमाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

दिख रहा है लॉकडाउन का असर, विरान पड़ी है सड़कें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार