पीयू में कोरोना सलाहकार एवं निगरानी सेल का हुआ गठन

पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय में कोरोना सलाहकार तथा निगरानी सेल का गठन विश्वविद्यालय स्तर पर तथा इसके अधीनस्थ जिले पूर्णिया, अररिया, किशनगंज तथा कटिहार में किया गया है। यह गठन कुलपति प्रो. राजेश सिंह के निर्देश पर हुआ है।

विश्वविद्यालय स्तर पर गठित सलाहकार एवं निगरानी सेल के सदस्य एनएसएस समन्वयक डॉ. गजाधर यादव, सहायक रजिस्ट्रार अकादमिक डॉ उपेंद्र कुमार कुशवाहा, बजट एवं लेखा अधिकारी राजेश एस. झा तथा असिस्टेंट रजिस्ट्रार एडमिन डॉ. मनीष कुमार सिंह बनाए गए हैं।
पूर्णिया जिले की जिम्मेवारी पूर्णिया कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा दो सहायक, कटिहार जिले की जिम्मेवारी डीएस कॉलेज कटिहार के प्रधानाचार्य तथा दो सहायक, किशनगंज जिले की जिम्मेवारी नेहरू कॉलेज, बहादुरगंज के प्रधानाचार्य तथा दो सहायक तथा अररिया जिले के जिम्मेवारी अररिया कॉलेज अररिया के प्रधानाचार्य तथा दो सहायक संभालेंगे।
जेल में बन रहा मास्क आपातकाल में साबित हो रहा वरदान यह भी पढ़ें
विश्वविद्यालय तथा जिलास्तर के कोरोना सलाहकार तथा निगरानी सेल कोरोना के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देंगे, कोरोना के बारे में भेदभाव को दूर करेंगे, विश्वविद्यालय / कॉलेज में किसी भी मामले का पता चलने पर सहायता प्रदान करेंगे एवं कुलपति / कुलसचिव को सूचना देंगे।
इस बीमारी के प्रकोप को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहेंगे। विश्वविद्यालय या महाविद्यालयों में शैक्षणिक / गैर-शैक्षणिक गतिविधियों का सलाह देने का कार्य करेंगे।
इसके कोर कमेटी के सदस्य अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो.पवन कुमार झा, कुलानुशासक प्रो. दिलीप कुमार झा, विश्वविद्यालय परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. पटवारी यादव, एनएसएस समन्वयक डॉ. गजाधर यादव तथा कुलसचिव ग्रुप कैप्टन मो. याकुब को बनाया गया है। कोर समिति विश्वविद्यालय और जिला स्तर की निगरानी सेल के कामकाज की निगरानी करेंगे। आपातकालीन स्थिति के लिए कुलानुशासक प्रो. दिलीप कुमार झा तथा विश्वविद्यालय परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. पटवारी यादव को सदस्य बनाया गया हैं। यह समिति उचित सुरक्षा, क्षेत्र रखरखाव और अन्य आपातकालीन व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार