रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा, हुई विशेष सफाई

बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को दोपहर के बाद सन्नाटा पसर गया। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने लॉेक डाउन करते हुए सभी ट्रेनों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। हालांकि, परिचालन रद होने के बाद भी दो दिन विशेष ट्रेनों का आवागमन किया गया। लेकिन, मंगलवार की दोपहर बाद स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसर गया। जिसके कारण स्टेशन परिसर विरान दिख रहा है। बताते चलें कि, स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 50 हजार यात्री एक जगह से दूसरे जगह आते जाते थे। स्टेशन प्रबन्धक राजन कुमार ने बताया कि लॉक डाउन होने के कारण स्टेशन पर यात्रियों का आवागमन बंद कर दिया गया है। वहीं, स्टेशन परिसर की विशेष रूप से साफ-सफाई भी की गई है। क्योंकि, दूसरे प्रदेश से लगातार दो दिन से यात्री बक्सर स्टेशन पर उतर रहे थे। स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि खाली समय का उपयोग स्टेशन के चप्पे-चप्पे की साफ-सफाई में किया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार