Bihar BSEB 12th result 2020: रिजल्ट जारी, मोबाइल पर यूं चेक करें अपना बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट

बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 जारी हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल जारी कर दिया गया है। कोरोना वायरस महामारी की स्थिति में इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया गया। इंटर की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू हुई थी। परीक्षा 13 फरवरी तक चली थी। परीक्षा में प्रदेश भर से 12 लाख पांच हजार 390 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसके लिए प्रदेश भर में 1283 परीक्षा केंद्र बनायें गये थे। पटना जिला की बात करें तो 71 हजार 283 परीक्षार्थी के लिए 82 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। हर केंद्र पर त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट यानी जोनल, सब जोनल और सुपर जोनल स्तर पर नियुक्त किये गये थे। इसके अलावा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती थी। महिला परीक्षार्थी की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी थीं।

हां भी देख सकते हैं नतीजे
http://biharboardonline.bihar.gov.in/,
साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। आर्ट्स में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत पास हुए थे।
4,43,284 की फर्स्ट डिवीजन
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 में कुल 4,43,284 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 4,69,439 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 56,115 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थि यों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03.02.2020 से 13.02.2020 के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कड़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया था।
Bihar Board Inter Result 2020: यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट - biharboard.online पर जाएं। - Inter Result के लिंक पर क्लिक करें। - अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें। - सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 का आयोजन राज्य के 1,283 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 03.02.2020 से 13.02.2020 के बीच कदाचारमुक्त तथा पूरी कड़ाई एवं शांतिपूर्ण वातावरण में किया गया था।
विज्ञान संकाय का परीक्षाफल:- - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 5,05,467 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,56,042 छात्र तथा 1,49,425 छात्राएँ थे। - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के विज्ञान संकाय में कुल 2,24,971 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,62,471 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 3,601 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 3,91,199 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 77.39 प्रतिशत है।
वाणिज्य संकाय का परीक्षाफल:- - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में वाणिज्य संकाय में कुल 71,004 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 47,060 छात्र तथा 23,944 छात्राएँ सम्मिलित हुए। - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के वाणिज्य संकाय में कुल 43,296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 20,514 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, वाणिज्य संकाय में कुल 66,215 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 93.26 प्रतिशत है।
कला संकाय का परीक्षाफल:- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 की परीक्षा में कला संकाय में कुल 6,28,363 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 2,53,199 छात्र तथा 3,75,164 छात्राएँ सम्मिलित हुए। - इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2020 के कला संकाय में कुल 1,75,017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 2,86,454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 50,113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, कला संकाय में कुल 5,11,745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।

अन्य समाचार