बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :- आज रात 12 बजे के बाद 14 अप्रैल तक पूरा भारत लॉकडाउन - नरेंद्र मोदी

24 Mar, 2020 08:37 PM | Saroj Kumar 699

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऐलान किया कि आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है। हिंदुस्तान को बचाने के लिए बस यही एक रास्ता है। पीएम ने कहा कि आज रात से घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई जा रही है। पीएम ने कहा कि ये एक तरह से कर्प्यू ही है। पीएम ने कहा कि ये जनता कर्फ्यू से भी बड़ा कर्फ्यू है।
PM मोदी ने कहा कि अगले 21 दिनो तक ये लॉकडाउन रहेगा। पीएम ने कहा कि जो लोग जहां भी हैं वो वहीं रहे। कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए 21 दिनों की जरूरत है। अगर ये 21 दिन नहीं सभंले तो कई परिवार हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएंंगे।
कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने पिछले 5 दिनों में दूसरी बार राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम ने इस दौरान कहा कि कोरोना को लेकर हर भारतीय ने जनता कर्फ्यू में अपना योगदान दिया। हर वर्ग के लोग परीक्षा की इस घड़ी में साथा आए। पीएम ने कहा कि जनता कर्फ्यू को हर भारतवासी ने सफल बनाया। भारतीयों ने दिखा दिया कि जब देश पर कोई संकट आता है तो सब एक जुट हो जाते हैं।


पीएम ने कहा कि विश्वभर में कोरोना इतना तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारी के बाद भी वायरस पर काबू नहीं पाया जा रहा है। कई देशों में चुनौति बढ़ती जा रही है। इस महामारी से प्रभावी मुकाबले के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र एक रास्ता है। पीएम ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग प्रधानमंत्री तक के लिए है। लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में डाल देगी।


प्रधानमंत्री ने कहा कि अगल लोगों की लापरवाही जारी रही तो देश बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएगा। पीएम ने कहा कि राज्य सरकारों के फैसले को हल्के में ना लें।

अन्य समाचार