फेफड़ों को हेल्दी रखने के लिए बेस्ट हैं ये योगासन

अक्सर घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं फेफड़ें स्वस्थ तो शरीर भी स्वस्थ। फेफड़ों को हेल्दी रखना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शरीर के इस हिस्से में संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है। नियमित तौर पर लंबी सांस लेने व छोड़ने से फेफड़ें में हवा का संचार ठीक ढंग से होता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं फेफड़ों को योग के जरिए हेल्दी रखा जा सकता है।नियमित तौर पर योगासन करने से चेस्ट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसके साथ ही फेफड़ों की कार्यक्षमता का विकास होता है। आइए जानते हैं कौन से है वो योगासन जिन्हें नियमित तौर पर करके फेफड़ों को स्वस्थ रखा जा सकता है।प्राणायामफेफड़ों की क्लीनिंग के लिए प्राणायाम को सबसे बेस्ट सरल माना जाता है। योग के इस आसन में गहरी सांस लेते हैं, जिससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता है, जो फेफड़ों को क्लीन करने का कार्य करती है।अनुलोम विलोमसारे शरीर की क्लीनिंग व दिमाग को मजबूत करने के लिए अनुलोम विलोम सरल को बेस्ट माना जाता है। ऐसा बोला जाता है कि नियमित तौर पर अनुलोम विलोम करने से तन व मन तनावमुक्त होते हैं।कपालभातिफेफड़ों की सफाई के साथ नाड़ी की क्लीनिंग के लिए कपालभाति करना अच्छा माना जाता है। योग विशेषज्ञों का मानना है कि नियमित तौर पर कपालभाति करने से फेफड़ों का ब्लॉकेज खुलता है व पाचन क्रिया भी दुरुस्त होती है।त्रिकोणासनत्रिकोणासन में आपके सारे शरीर की ताकत लगती है। यह आसन फेफड़ों को क्लीन करने में सहायक साबित होता है। प्रतिदिन प्रातः काल 10 से 15 मिनट त्रिकोणासन करने से दिमाग को एकाग्र करने में मदद मिलती है।इन चीजों के रहें दूरयोग के जरिए फेफड़ों को स्वस्थ बनाने वाले लोगों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इन योगासन को करते वक्त धूम्रपान, शराब जैसी चीजों का सेवन बिल्कुल भी न करें।

अन्य समाचार