सैनिटाइजर व मास्क को मनमाने दाम पर बेच रहे दुकानदार

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसके चलते लोग अपने बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क की अधिक खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन जिला मुख्यालय भभुआ नगर के कुछ दुकानदारों द्वारा सैनिटाइजर व मास्क की बिक्री मनमाने दाम पर की जा रही है। जिला प्रशासन, चिकित्सक और जिले के समाजसेवी लोगों को लगातार बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोग मास्क की अनुपलब्धता के कारण बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमते देखे जा रहे हैं। जिले के समाजसेवी व रोगी कल्याण समिति के सदस्य बिरजू सिंह पटेल ने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग आपस में दूरी बना कर रहे। उन्होंने जिला प्रशासन से मेडिकल की दुकानों पर मास्क की उपलब्धता निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित कराए जाने की मांग की, ताकि सभी लोग मास्क पहनकर कोरोना वायरस से बचाव कर सकें। उन्होंने आमलोगों के साथ-साथ दुकानदारों से भी कहा है कि ऐसे वक्त में सभी को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक साथ आगे आना होगा। क्योंकि यह रोग बचाव का रोग है। इसमें सभी को संक्रमण से बचने की जरूरत है।

जिला जज ने आधा दर्जन जागरुकता रथ को किया रवाना यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार