कोरोना वायरस से डरना नहीं बल्कि लड़ना है

रोहतास। ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति नौहट्टा के बैनर तले मंगलवार ककोरोना वायरस से बचो जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। एक साथ प्रखंड के अभी 67 गांवों में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने लोगों के हाथो का सैनिटाइज कराते हुए लोगों को यह समझाया कि कोरोना वायरस से डरना नहीं है, बल्कि लड़ना है। इससे बचने का अभी मात्र एक उपाय अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, अपने हाथ को कुछ अंतराल पर हमेशा सैनिटाइज करते रहें। बार-बार हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाली जगह पर मास्क लगाकर ही जाएं। जितना हो सके बाहर निकलने से बचे हैं। और कोई व्यक्ति अगर बाहर से लौटा है, घर में तो वह अपने हाथ पैर धोकर ही घर में जाए। जो बाहर प्रदेश में काम करते हैं और वे अगर अपने घर लौटे हैं, तो उनको तुरंत सरकारी हॉस्पिटल तक जांच के लिए पहुंचना चाहिए।

हाथ साफ रख कोरोना वायरस को दे सकते हैं मात यह भी पढ़ें
ग्रामीण चिकित्सा सेवा समिति के प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि हम लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता पाठ्यक्रम एनआइओएस के द्वारा कराया गया है। सरकार ऐसी परिस्थितियों के लिए ट्रेंड किया है। हम सरकार के इस कदम में कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं। वहीं प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सरकार के हर तरह के आदेश पालन करने को हमलोग तैयार हैं। प्रखंड में लगभग हर गांव के मेन रोड पर लोगों को बार बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिसमें समिति से जुड़े प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं। शाहपुर महावीर स्थान में धनेश राम ,कलीम अंसारी,कामेश्वर मेहता, देवीपुर दारानगर पंचायत में सुनील कुमार,बिश्वजीत अधिकारी रंजन , जगन्नाथ शर्मा, दारानगर आंबेडकर चौक पर अजय कुमार मेहता, लाल मोहम्मद, भदारा पंचायत में अनिल यादव ,साबिर अंसारी ,खुर्शीद अंसारी, बरायचा में संगीता कुमारी विनय श्रीवास्तव ,जितेंद्र प्रसाद ,तिलोखर में सुरेश मेहता, प्रमोद विश्वकर्मा , परछा में नंदू सिंह ,धनंजय चौबे ,सुरेश मेहता, मधुकुपिया में रामसेवक चौधरी, रामलाल मेहता, यदुनाथपुर में विनोद यादव, मेराज अली समेत कई सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हर घर तक पहुंच कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार