किशनगंज में फंसे हरियाणा के 15 शिक्षक

संवाद सहयोगी, किशनगंज : स्कूली बच्चों को चित्रकला का प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा से निकले 15 शिक्षकों की टीम आवागमन ठप होने के कारण किशनगंज में फंस गई। मंगलवार को शिक्षकों ने जागरुकता का परिचय देते हुए सदर अस्पताल में स्वयं कोरोना जांच कराया। हालांकि जांच में कोई भी शिक्षक बीमार नहीं पाया गया। शिक्षकों ने बताया कि  वे विगत छह माह से अपने घर से बाहर हैं। बंगाल के विभिन्न शहरों के साथ दार्जिलिग और सिक्किम में स्कूली बच्चों को पेंटिग के गुर सीखाने के बाद वे अपने घर वापस लौट रहे थे। लेकिन आवागमन के ठप हो जाने के कारण उनका जत्था किशनगंज में फंस गया।

चैत नवरात्रि में श्रद्धालु घर में ही करें अराधना : पंडित लीलानंद झा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार