चेन्नई से आया और सीधे पहुंचा सदर अस्पताल

खगड़िया। कोरोना को लेकर हर तरफ हड़कंप मचा है। मंगलवार को सदर अस्पताल सहित जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक संदिग्ध अचानक से सदर अस्पताल पहुंच गया। संदिग्ध चेन्नई से वापस लौटा था और जांच व इलाज को ले सीधे अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच की तो उक्त संदिग्ध को बुखार के साथ खांसी की समस्या थी। सदर अस्पताल में चिकित्सकों को जांच बाद कोरोना का संदेह हुआ। उक्त संदिग्ध को तुरंत एम्स पटना रेफर कर दिया गया। जिसे लेकर जिला प्रशासन में भी खलबली मच गई। जिला प्रशासन अलर्ट होकर उक्त मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी ली।

लॉकडाउन का सभी ईमानदारी से करें पालन, वरना कार्रवाई यह भी पढ़ें
हालांकि एम्स में उक्त संदिग्ध की जांच में रिपोर्ट निगेटिव निकलने के बाद सदर अस्पताल और जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली। दरअसल भदास उत्तरी के एक व्यक्ति चेन्नई में रहते थे। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देख वे घर लौटे। वे पहले कोलकाता आए। उसके बाद वे विभिन्न जगहों पर वाहन बदलते हुए पिकअप पर सवार हो खगड़िया पहुंचे। रास्ते में ही उनकी तबियत खराब हो चुकी थी। वे अपने आपको कोरोना पीड़ित मानते हुए खगड़िया पहुंचने के साथ ही घर जाने के पहले सीधे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान वे लोगों से दूर रहने का भी प्रयास करते रहे। अस्पताल पहुंचने के बाद उन्होंने चिकित्सकों को सारी जानकारी दी। तत्काल जांच करने पर उन्हें बुखार देख चिकित्सक भी सजग हुए। अस्पताल से जिलाधिकारी को भी इसकी सूचना दी गई। संदिग्ध मान उसे एंबुलेंस से एम्स रेफर किया गया। जहां उसकी जांच हुई और रिपोर्ट में निगेटिव निकला। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। उक्त व्यक्ति की सराहना सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह प्रयासी ने की है। उन्होंने कहा कि सजगता से ही हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं। उस युवक ने एक मिसाल कायम की है। कोई डरे नहीं, सजग रहे। सजगता आपको बचाएगी और दूसरे को भी।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार