गैर जरूरी दुकानों को खोलने पर पकड़े गए दुकानदार

आरा। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बावजूद गैर जरूरी दुकानों को खोलने वाले दुकनदार अब सावधान हो जाएं। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। मंगलवार को सख्ती के बावजूद गैर जरूरी दुकानों के खोले जाने पर आरा शहर के कई इलाकों में अभियान चलाया गया। इस दौरान मिठाई, पान दुकानदार, सैलून दुकानदार और सिमेंट दुकानदार को पकड़कर थाने लाया गया। जेल तो नहीं भेजा गया, लेकिन, अंतिम चेतावनी देते हुए शाम तक थाने पर एन्हें जरूर रखा गया। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा। लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर मजिस्ट्रेट और अफसरों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया । इस दौरान आरा शहर के जज कोठी, पकड़ी से लेकर चंदवा मोड़ से चार दुकानदारों को उठाकर थाने लाया गया। जीरो माइल के आसपास खुली गैर जरूरी दुकानों को सील किया गया। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि जिन आवश्यक 12 चीजों को इससे अलग रखा गया है, उस पर पूरी तरह से अमल करें । आवश्यक चीजें जैसे दवा, फल, सब्जी, दूध, राशन की दुकानें खुली रहेंगी । साथ ही उस प्रकार की फैक्ट्री जहां खाद्य सामग्रियों का निर्माण होता है को खुला रखा जाएगा । छिटपुट दुकानें जैसे चाय ,पान की दुकान,सैलून इत्यादि को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया गया है । ऐसे बाजार अथवा आयोजन जहां पर भीड़ लगने की संभावना है उन्हें भी पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश दिया गया है। ढाबा होटल और रेस्टोरेंट बंद रहेगा। लेकिन,होम डिलीवरी जारी रहेगी।

जवानों को संक्रमण से बचाव के लिए ब्लीचिग पाउडर का छिड़काव यह भी पढ़ें
----------- गाड़ियों का परिचलाचन रोकने के लिए चला चेकिग अभियान - निजी से लेकर यात्री वाहनों तक पर कसा शिकंजा
जागरण संवाददाता, आरा: कोरोना वायरस के रोकथाम और लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने को लेकर मंगलवार को संपूर्ण जिले में वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान दुपहिया से लेकर चार पहिया निजी वाहनों की जांच की गई। बेवजह घूमते पाए जाने पर गाड़ियों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला गया। आरा शहर के कतीरा, पूर्वी गुमटी ,नवादा , शीशमहल चौक ,धरहरा समेत कई जगहों पर वाहन चेकिग लगाया गया । इसके अलावा भोजपुर के पीरो, चरपोखरी, गड़हनी, उदवंतनगर, अगिआंव, नारायणपुर, सहार, संदेश, कोईलवर, चांदी, जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर इलाके में भी जगह -जगह चेकिग लगाकर बेवजह वाहनों के परिचलाचन को रोका गया। डेढ़ लाख रुपये से अधिक मोटर एक्ट के तहत जुर्माना वसूला गया। इसे लेकर वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। आगामी 31 मार्च तक लॉकडाउन के कारण यात्री से लेकर निजी गाड़ियों के परिचलाचन पर रोक लगा दिया गया है। मंगलवार को इसे लेकर काफी सख्ती दिखी। एसपी सुशील कुमार के आदेश पर अमूमन सभी थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिग अभियान चलाए जाने से हड़कंप मचा रहा। केवल इमरजेंसी सेवा वाले वाहनों को छोड़ा जा रहा था। टाउन थाना पुलिस ने 21 हजार , नवादा थाना पुलिस ने करीब दस हजार रुपये जुर्माना वसूला, उदवंतनगर थाना ने करीब पांच हजार रुपये और आरा मुफस्सिल थाना ने करीब दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार