कोरोना वायरस को हराने के लिए भारत को मिली बड़ी सफलता, इस किट से...

इंटरनेट डेस्क। चीन से फैले कोरोना वायरस से निपटने के उपायों के तहत भारत को बड़ी सफलता मिली है। महाराष्ट्र के पुणे की फर्म मायलैब ने देश की पहली स्वदेशी कोविड-19 टेस्टिंग किट विकसित कर ली है। इसे इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च ने अपनी ओर से मंजूरी दे दी गई है।


अब इस किट के आने के बाद देश में कोरोना वायरस की जांच में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। भारत को अब कोरोना वायरस की जांच के लिए पर्याप्त टेस्ट किट मिल सकेंगी।

पुणे की इस कंपनी ने एक सप्ताह में एक लाख किट तैयार करने का वादा किया है। बताया जा रहा है कि अब एक किट के माध्यम से सौ मरीजों का टेस्ट किया जा सकेगा। इस भारतीय कंपनी ने केवल छह सप्ताह में ही स्वदेशी किट विकसित की है। कंपनी की लैब के माध्यम से हर सप्ताह अब 1 लाख किट का निर्माण हो सकेगा। इस किट की लागत भी विदेश से आने वाली किट से एक चौथाई होगी।

अन्य समाचार