देश में बढ़ता कोरोना वायरस का खतरा, इन उपायों की मदद से रोेकें कोरोना संक्रमण

जयपुर।इस समय विश्व पर खतरनाक कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे न्यू कोविड—19 नाम देते हुए महामारी घोषित कर दिया है।कोविड—19 वायरस से विश्व में अब तक 2 लाख 75 हजार से अधिक लोग संक्रमित है और करीब 10 हजार से अधिक लोगे की मौत हो चुकी है।वहीं हमारे देश भारत में कोरोना वायरस से अब तक करीब 12 लोगे की मौते हो चुकी है।भारत में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके बाद भारत की केंद्रीय सरकार ने संपूर्ण देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है।

भारत में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या करीब 568 पहुंच चुकी है।कोरोना वायरस एक संक्रमक रोगो है और इंसानो में यह हवा और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है।इसलिए भारत सरकार ने कोराना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए पूरे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा की है।
दूसरी तरफ अभी तक इस वायरस से बचने के लिए किसी प्रकार की कोई वैक्सीन ही बनाई जा सकी है ऐसे में इस बीमारी से बचने के लिए कुछ खास उपायों को ही इसका इलाज माना गया है।कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहले इसके संक्रमण को फैलने से रोकना बेहद आवश्यक है।
इसलिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो का पालन करना आवश्यक है।कोविड—19 के संक्रमण से बचने के लिए अपने घरो में रहें।बातचीत करते समय कम से कम 1 मीटर की दूरी बना के रखें।
इसके अलावा अपने मुंह पर हमेंशा मास्क का इस्तेमाल करें।अपने हाथों को साबुन या एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से धोंए।

अन्य समाचार