ड्यूटी पर जा रहे निगमकर्मी का पुलिस ने फोड़ा सिर, भोजपुर के मजदूर को पटना में मारी गोली

पटना, जेएनएन। गौरीचक थाने के पास मौजूद जवानों ने ड्यूटी करने जा रहे निगमकर्मी अजित कुमार का सिर फोड़ दिया। वह ड्यूटी पर जाने के लिए घर से बाइक से निकले थे। शिकायत के बाद अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने जांच करा दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। गौरीचक थानांतर्गत कंसारी शेखपुरा गांव निवासी अजित कुमार पटना निगम में सफाईकर्मी है। मंगलवार की शाम चार बजे से उसकी ड्यूटी पाटलिपुत्र के वार्ड संख्या 24 में थी।

मजदूर मारी गोली
भोजपुर जिले के एक बालू मजदूर को मंगलवार की रात पटना जिला की सीमा में गोली मार दी गई। यह घटना के पटना जिले के निशनपुरा सोन नदी के किनारे घटी। हमले में घायल 30 वर्षीय बुधन राम भोजपुर के संदेश थाना के सारीपुर गांव का निवासी है। वह पेशे से बालू मजदूर है। देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा भर्ती कराया गया है । गोली कंधे के पास लगी है जो आर-पार हो गई है। इधर, संदेश थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने बताया कि घटना पटना जिला की सीमा में घटित हुई है। सारीपुर का बालू मजदूर संदेश और रनिया तलाब की सीमा से सटे निशनपुरा सोन नदी के किनारे गया हुआ था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी।

अन्य समाचार