पश्चिम बंगाल से आ रहे वाहनों को एसडीओ ने किया जब्त

मंगलवार को पश्चिम बंगाल व झारखंड की ओर से यात्रियों को लेकर आ रहे छह वाहनों को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने जांच के दौरान चितरकोली चेक पोस्ट के पास से जब्त कर लिया। वाहनों पर सवार सभी यात्रियों को रजौली में ही उतार लिया गया है। एसडीओ ने बीडीओ प्रेम सागर मिश्र को इन यात्रियों की मेडिकल जांच कराकर मध्य विद्यालय रजौली में 100 बेड के बने अस्थाई आवास में शिफ्ट करने की बात कही है। साथ ही सभी यात्रियों का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी को निर्देश देकर थाने भेजा है।

एसडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में लॉकडाउन होने के बाद भी यात्री अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लिहाजा यात्रियों को लेकर आने वाले कॉमर्शियल वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। इन वाहनों पर सवार यात्री बेगूसराय व आसपास के क्षेत्रों के हैं। पश्चिम बंगाल में प्राइवेट सेक्टरों के बंद होने के बाद अपने बाल बच्चों घर को लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि वाहनों पर सवार सभी यात्रियों की पहले अनुमंडलीय अस्पताल में स्क्रीनिग कराई जाएगी। उसके बाद उन सभी यात्रियों महिला- पुरुष व उनके बच्चों को अस्थायी आवास में शिफ्ट किया जाएगा। अगले दिन उनके परिजनों के आने के बाद वे लोग अपने गंतव्यों की ओर जाएंगे। एसडीओ ने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए ऐहतियातन कदम उठाए गए हैं ताकि लोग चीन से आए इस महामारी की चपेट में आने से बच सके।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार