बड़ी खबर LIVE: एमपी में 4 और गुजरात में कोरोना वायरस के 3 नए केस आए सामने, देश में मरीजों की संख्या 562 के पार

कोरोना वायरस: शुरूआती बढ़त के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी भी गिरा

घरेलू शेयर बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ खुला लेकिन शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज की गई। हालांकि यह बढ़त ज्यादा देर नहीं टिकी और जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आ गई। सुबह 9.44 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 88.44 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 26,585.59 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 42.90 अंक नीचे 7,758.15 पर बना हुआ था।
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए जा रही गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने जरूरी सामान की होम डिलीवरी के लिए जा रही गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। यह तस्वीर अयोध्या की है।
Ayodhya: Uttar Pradesh Government officials flag off vehicles carrying essential supplies which will be delivered to households. #COVID19 #21daylockdown pic.twitter.com/vf04tv9UHN
कोरोना वायरस: कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास लॉकडाउन का उल्लंघन वाले तीन लोग गिरफ्तार
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शाम 5 बजे के बाद दुकानें नहीं खोलने के राज्य के आदेश का उल्लंघन करने पर कल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Kerala: Three persons were arrested yesterday for opening their shops near Cochin International Airport as it is a violation of the state order to not open shops after 5 pm. #COVID19
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 112 हुई
Total number of positive cases in Maharashtra rise to 112 #COVID19 pic.twitter.com/ZjU6CRknXg
गुजरात में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आए सामने, राज्य में मरीजों की संख्या 38 हुई
गुजरात में कोरोना वायरस के तीन नए मामले आए सामने हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 38 हो गई है। वहीं, 147 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप लगा है।
Three new #Coronavirus positive cases have been reported in Gujarat. 38 positive cases reported till date. FIR has been registered against 147 people for breaking home quarantine: Jayanti Ravi, Principal Secretary, Gujarat Health and Family Welfare Department pic.twitter.com/FRWg9aBEQS
कोरोना संकट के बीच जो लोग सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें घर खाली करने पर मजबूर किया गया तो होगी कार्रवाई
दिल्ली सरकार ने जिला प्रशासन और पुलिस को डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, हेल्थ केयर कर्मियों को अपने किराए के घर खाली करने के लिए मजबूर करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चार नए मामले आए सामने, देश में मरीजों की संख्या 560 के पार
देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 मामला सामने आया है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है। वहीं देश में मरीजों की संख्या 560 के पार पहुंच गई है।
देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हुई
The second death which was reported in Delhi(yesterday) is #COVID19 negative: Union Health Ministry https://t.co/XSe3FvGHVI
कोरोना वायरस संकट के बीच शेयर बाजार खुला, सेंसेक्स में 464 अंकों की बढ़त
Sensex at 27,138.97; up by 464.94 points. pic.twitter.com/ZAu7PkI69X
महाराष्ट्र: सांगली जिला प्रशासन नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी करेगा
महाराष्ट्र के सांगली जिला प्रशासन ने नागरिकों को कॉल पर आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी देने के लिए फोन नंबर जारी किया है। पुलिस कर्मी और जिला प्रशासन डिलीवरी की सुविधा प्रदान करेगा। कुपवाड़, मिराज और सांगली शहर में सेवाएं प्रदान की जा रही है।
Maharashtra: Sangli district administration releases contact numbers for citizens to get home delivery of essential items on call. Police personnel and district administration will facilitate delivery. Service being provided in Kupwad, Miraj and Sangli city for now #21daylockdown pic.twitter.com/EycKOItH5C
पीएम मोदी वाराणसी के लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम बजे बात करेंगे
देश में कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों के साथ शाम पांच बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे।
Prime Minister Narendra Modi to interact with citizens of Varanasi via video conferencing, today at 5 pm. (file pic) pic.twitter.com/EHxyamGwJF
कोरोना वायरस के मद्देनजर सीएम केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ 11 बजे करेंगे बैठक
कोरोना वायरस के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल के साथ सुबह 11 बजे बैठक करेंगे।
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal to hold a meeting with Lt Governor Anil Baijal at 11 am today at LG Secretariat. #COVID19 #21daylockdown (file pics) pic.twitter.com/EKB6MkdiO8
ईरान के तेहरान से लाए गए 277 भारतीय यात्री जोधपुर पहुंचे
ईरान के तेहरान से लाए गए 277 भारतीय यात्री जोधपुर पहुंच गऐ हैं। उन्हें आर्मी सुविधाओं के बीच क्वारंटीन किया जाएगा।
Mahan Air flight carrying 277 Indian passengers landed at Delhi airport today early morning from Tehran, Iran. #COVID19 pic.twitter.com/F46nHAc0Dm
बिहार में कोरोना वायरस का एक और मामला आया सामने, मरीजों की संख्या 4 हुई
बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है।
पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर अजय सिन्हा कि कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की उम्र 29 साल है। वह गुजरात के भावनगर से आया है। प्रशासन उसकी ट्रैवल हिस्ट्री की जांच विस्तार करेगा।
#UPDATE The person is 29 years old and had returned to Patna from Gujarat's Bhavnagar. His travel history would be thoroughly checked by the administration: Ajay Sinha, Nodal Officer, Nalanda Medical College and Hospital. #COVID19 https://t.co/Wd1sSxAioe
देश में कोरोना वायरस का कोहराम जारी, अब तक 10 लोगों की मौत, 536 मामले आए सामने
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आज से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। इस बीच कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हौ चुकी है और 536 मामले आए सामने आ चुके हैं।
कोरोना वायरस की वजह से फ्लिपकार्ट ने अनपी सेवाओं को अस्थाई रूप से स्थगित किया
E-Commerce website Flipkart temporarily suspends its services. #COVID19 #21daysLockdown pic.twitter.com/Ijk9j02j5m
आज से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन, जानें इस दौरान क्या खुला रहेगा और क्या बंद
लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:
लॉकडाउन के दौरान इन पर है पाबंदी:
पूरे देश में आज से 21 दिनों तक लॉकडाउन, घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आज से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है। इसका ऐलान पीएम मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि 21 दिन तक घर से न निकलें।

अन्य समाचार