कोरोना वायरस के कारण कोलकाता की खाली सड़को को देखकर अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कही यह बड़ी बात

कोरोना वायरस के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सड़कें वीरान हैं. लोग घरों में ही समय बिता रहे हैं. इसी पर बीसीसीआई के अध्यक्ष व टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली ने कुछ फोटो शेयर कीं.

गांगुली ने मंगलवार को फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने कभी ऐसे दशा नहीं देखे. कभी सोचा नहीं था कि मेरा शहर इस तरह का नजर आएगा. सुरक्षित रहिए, बहुत जल्द बेहतर परिवर्तन आएगा. आप सभी को प्यार.बता दें कि चाइना के वुहान शहर से फैले कोरोनावायरस ने पूरी संसार को तबाह कर दिया है. इसकी वजह से अब तक चार लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तो वहीं मंगलवार को मरने वालों का आंकड़ा भी 18000 के पार चला गया. बात करें हिंदुस्तान की तो यहां अब तक दस से अधिक मौतें हुई हैं व 500 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं.हिंदुस्तान में इसके बढ़ते असर को रोकने के लिए ही पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सारे देश में 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दे दिए.

अन्य समाचार