कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच शुरू हुए चैत्र नवरात्र, लोगों को बरतनी होगी ये सावधानियां

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस की महामारी के बीच आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं, जो 2 अप्रैल तक रहेंगे। इस बार नवरात्र के व्रत रखना लोगों के लिए ज्यादा चुनौती भरा होगा। लोगों को नवरात्र करने लिए बहुत ही सावधानी बरतनी होगी।


आज हम आपको बताने जा रहे है कि नवरात्र के दौरान कौन-कौनसी सावधानियां बरतनी होगी। कोरोना वायरस के प्रभाव के कारण इस बार लोगों को धार्मिक स्थल के स्थान पर घर पर ही पूजा करनी होगी। वहीं लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए तामसिक भोजन और फल आदि का सेवन करना होगा।

इस बार नवरात्र में दुर्गाष्टमी और नवमी के दिन बाहर की कन्याओं को बुलाने से बचना होगा। वहीं माता की पूजा के लिए सजाई जाने वाले चौकी की साफसफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा। गौरतलब है पीएम मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए 21 दिनों के लिए देश को लॉकडाउन करने की घोषणा की है।

अन्य समाचार