मत आइए दुकान, कॉल करिए पहुंच जाएगा सामान

बक्सर : कोरोना से जंग में नागरिकों को कम से कम परेशानी हो, प्रशासन इसका पूरा ख्याल रख रहा है। अनुमंडलाधिकारी केके उपाध्याय ने कई ऐसे किराना दुकानों के नंबर जारी किए हैं, जो मोबाइल पर ऑर्डर बुक करेंगे और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के घर तक सामान पहुंचवाएंगे। इससे लोग दुकानों में नहीं आएंगे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने में मदद मिलेगी। शहर के पीपी रोड पर स्थित शिवलोक दुकान के मालिक ने बताया कि उपभोक्ताओं को जो भी सामान लेना है उसके लिए उन्हें उनके दुकान तक आने की जरूरत नहीं है।

बस फोन पर आर्डर करने की जरूरत है। उनका सामान उनके घर पर पहुंच जाएगा। वह भी फ्री में, इसके लिए किसी चार्ज की भी जरूरत नहीं होगी। दुकान के मालिक मनीष नीरज ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। दरअसल, कोरोना के इस संकट के दौर में दुकानदारों ने भी लोगों का सहयोग करना शुरू कर दिया है। पीपी रोड स्थित उक्त दुकानदार के अलावा अन्य लोगों ने भी आम नागरिकों के लिए इस तरह की सुविधा देनी प्रारंभ कर दी है। पीपी रोड के दुकानदार ने तो अपनी दुकान के आगे पर्ची साट दी है कि अगर आपको सामन लेना है तो दुकान आने की जरूरत नहीं है। आप घर से ही आर्डर करिए, सामान आपके घर पहुंच जाएगा। खास बात यह कि इस दौरान सामान की डिलीवरी भी फ्री में की जाएगी। इसके लिए उन्होंने वहां मोबाइल नंबर भी अंकित कर दिया है। नीरज ने बताया कि फिलहाल, यह सुविधा 31 मार्च तक हुई लॉकडाउन के अंतर्गत दी गई है। ताकि, लोग खुद को घरों में कैद रख सकें और कम से बाहर निकलें। उन्होंने बताया कि इस समय खुद को घर में कैद करने का वक्त है। शासन-प्रशासन भी इसी की अपील कर रहा है और इसी के लिए उन्होंने भी यह व्यवस्था की है। श्री नीरज ने कहा कि इस समय घर में रहने में ही सबकी भलाई है।
हमारे योद्धा-न खाने की सुध न अपनी चिता, बस मरीजों की फिक्र यह भी पढ़ें
अनुमंडल कार्यालय से जारी होम डिलीवरी करने वाले किराना दुकानों के नाम और नंबर की सूची
शिवलोक इंटरप्राइजेज- 9471419946
मां दुर्गा इंटरप्राइजेज- 6204270580
गोपालजी किराना स्टोर- 9798942232
किराना स्टोर कृष्णा सिनेमा- 9934484223
गोपालजी किराना स्टोर- 9031424600
विशाल मेगामार्ट- 8065258100
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार