लॉकडाउन को ले कालाबाजारी पर उतर पड़े हैं दुकानदान

सहरसा। बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर जहां पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिए हैं। वहीं किराना स्टोर के दुकानदारों द्वारा आलू, प्याज, सरसों तेल एवं अन्य सामानों का जहां स्टॉक किया जा रहा है। राजनपुर में लगभग तीन बजे सुबह तक किराना दुकानदार द्वारा मनमानी कीमत पर सामान बेचा गया। आलू चालीस, प्याज पचास, सरसों तेल डेढ़ सौ, चीनी साठ रुपये किलो की दर से बेचा गया।

दुकानदार मीर अहद ने बताया कि क्या करें सरकार के द्वारा जो लॉक डाउन कर दिया गया उससे डर समाया हुआ है कि सामान मिलेगा कि नहीं मिलेगा। इस बाबत जब सीओ अली अहमद अंसारी ने कहा कि कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध छापामारी कर वस्तु अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
भूमि विवाद में मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार