सड़क पर उतरे पैरा मेडिकल स्टाफ, गाड़ियों को किया सेनेटाइज

लाइव सिटीज, पटना/अमित जायसवाल : कोरोना वायरस का खौफ इस कदर है कि लोग एक-दूसरे की मदद करने से भी काफी डर रहे हैं. सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर रहे हैं. ऐसी विकट परिस्थिति में कुछ पैरा मेडिकल स्टाफ सामने आए हैं, जो पटना की सड़कों पर उतरे हैं. बुधवार को पैरा मेडिकल के स्टाफ डाक बंगला चौराहा और मछुआ टोली मोड़ पर थे. इनकी टीम ने इन दोनों ही जगहों से गुजरने वाली हर एक गाड़ी को सेनेटाइज किया.

इन्होंने खुद की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए हाथों में ग्लव्स, फेस पर मास्क पहन रखा था. सड़क पर उतरे सारे पैरा मेडिकल स्टाफ पंचमुखी एयर एंड ट्रेन एंबुलेंस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ हैं.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytldbay82MrtA(){var p = new YT.Player("div_ldbay82MrtA", {height: document.getElementById("div_ldbay82MrtA").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_ldbay82MrtA").offsetWidth,videoId: "ldbay82MrtA"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytldbay82MrtA");
इस टीम ने पटना पुलिस की गाड़ियों से लेकर रास्ते से गुजर रहे हर एक बाइक, फोर व्हीलर को खुद से सेनेटाइज किया. साथ ही गाड़ी चला रहे लोगों को कोरोना वायरस के प्रति अवेयर किया. उन्हें बचाव के तरीके बताए. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की अपील की. लगातार सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने व हाथ धोने को कहा. भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी. पैरा मेडिकल स्टाफ के इस टीम में मेल-फीमेल स्टाफ शामिल थे.
function ytzm3X_B7Y1MY(){var p = new YT.Player("div_zm3X_B7Y1MY", {height: document.getElementById("div_zm3X_B7Y1MY").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_zm3X_B7Y1MY").offsetWidth,videoId: "zm3X_B7Y1MY"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytzm3X_B7Y1MY");
ये लोग सुबह से लेकर दोपहर तीन बजे तक डाक बंगला चौराहा पर मौजूद थे. इसके बाद मछुआ टोली मोड़ पर चले गए. वहां भी कई घंटे रहे. वहां से गुजरने वाले हर किसी को अवेयर किया और उनकी गाड़ियों को सेनेटाइज किया. मंगलवार को इनकी टीम कंकड़बाग इलाके में थी. अब गुरुवार को एक नए इलाके में होगी.

अन्य समाचार