कई बाजारों में दुकान के पीछे गोदाम से हो रही कालाबाजारी

संवाद सूत्र, बिदुपुर :

जमाखोरी और कालाबाजरी की सूचना के बाद बीते मंगलवार को सदर एसडीओ संदीप शेखर प्रियदर्शी के द्वारा बिदुपुर बाजार में किराना दुकानों की छापेमारी और पूछताछ के बाद बुधवार को दुकानदारों ने दुकानें ही बंद कर दीं। बिदुपुर गर्दनिया चौक, मायाराम, नावानगर चकौसन आदि जगहों के सभी गल्ला के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं की दुकानें बंद रही। दुकानों के पीछे गोदाम से ब्लैक में आटा और चावल बेचा गया।
दूसरी ओर बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने दूसरे प्रदेशों से आए व्यक्तियों के सम्बन्ध में कंट्रोल नम्बर 8521176300 पर कॉल किया जिसपर कोई नोटिस नहीं लिया गया। उनलोगों के द्वारा बिदुपुर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार से भी मामले की शिकायत की गई।
लॉकडाउन में बाजार जाने की आवश्यकता नहीं, घर बैठे मिलेगा सामान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार