मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारा जाने से बचें श्रद्धालु

संस., लखीसराय : कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान एहतियात के तौर पर लखीसराय जिला अंतर्गत सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च बंद रखने, भक्तों की भीड़ नहीं लगाने, सिर्फ इमाम एवं पुजारी को ही पूजा या इबादत करने का निर्देश डीएम ने दिया है। बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के उद्देश्य से डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने लखीसराय जिले के सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि सार्वजनिक पूजा स्थल को लॉकडाउन अवधि में बंद रखने के आदेश दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च में भक्तों की भीड़ नहीं लगेगी। पूजा स्थलों पर लॉकडाउन की अवधि में सिर्फ इमाम या पुजारी ही इबादत अथवा पूजा करेंगे। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस दौरान कोई भी चैती छठ, चैत्र नवरात्र या चैती दुर्गा पूजा का सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। साथ ही, रामनवमी के अवसर पर जुलूस नहीं निकलेगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी भक्तजन अपने घर में ही पूजा-अर्चना करें। कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु किसी भी परिस्थिति में भीड़ भाड़ में जाना अथवा ऐसे आयोजन करना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आवश्यकता इस बात की है कि लोग घरों में ही रहें एवं पूजा अनुष्ठान घर में ही करें। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं अंचल अधिकारी को अपने संबंधित इलाके में इसे सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार