अखबार पढ़कर, टीवी देखकर के बीच बिताया दिन

फोटो : 25 एमएडी 82

मधेपुरा। बढ़ते कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के पूरे देश में 21 दिन लॉकडाउन की घोषणा के बात लोग अपने घरों में रह कर अपने समाज, देश और अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने में साथ दे रहे हैं। बुधवार को शहर के कौशाल्या ग्राम निवासी सह मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार घर में रहकर बिताया। उन्होंने बताया कि दिनचर्या पूरी तरह से बदल गई है। पहले जहां उनकी दिनचर्या कॉलेज के विकास कार्यो में दिन भर व्यस्त रहती थी। वहीं लॉकडाउन में घर पर अपना समय अपने बच्चों के साथ बिताया। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चे के साथ इनडोर गेम खेल साथ टेलीविजन देख कर अपना समय बिताया। उन्होंने बताया सुबह उठकर घर के अंदर ही चहलकदमी की। उसके बाद चाय पी और फोन से लोगों से बात की। फोन के दौरान उन्होंने लोगों को घर में रहने की सलाह दी। इस दौरान उनकी पत्नी सह मधेपुरा इंट इंटर कॉलेज की प्राचार्य पूनम कुमारी ने कहा कि हम दोनों की पहले जहां दिनचर्या जहां दिन भर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच शिक्षण कार्यो में बिताते थे। वहीं कोरोना के संक्रमण से देश, समाज और परिवार की रक्षा के लिए लॉकडाउन में हम अपना पूरा समय अपने बच्चों के बीच बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के इस व्यस्त जीवन शैली में परिवार के पास समय बिताने का समय कम ही मिल पाता है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में पीएम के लॉकडाउन के निर्देश का हमलोगों अपने समाज और परिवार देश के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से भी घर में रह कर पीएम के निर्देश के पालन की अपील की।

अन्य समाचार