सख्ती के बाद भी तोड़ रहे हैं लॉकडाउन के नियम

मधुबनी। लदनियां प्रखंड क्षेत्र में पीएम के लॉकडाउन की घोषणा के बाद सख्ती की जा रही है। मगर, इसके बाद भी युवक नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। अन्य दिनों की तरह मोटरसाइकिल, तीन पहिया, चार पहिया वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रही है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सीओ अजित कुमार लाल, बीडीओ नवल किशोर ठाकुर एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार की सहमति से लदनियां समेत आठ जगह पीडब्ल्यूडी एवं एनएच-104 पर ड्रॉप गेट बनाने का निर्णय लिया गया है। जहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व स्थानीय चौकीदार को तैनात किया गया है। इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा गया है। अधिकतर ड्रॉप गेट राम भरोसे हैं। एकाध स्थल पर ड्राप गेट चौकीदार के हवाले कर दिया गया है। बीडीओ नवल किशोर ठाकुर ने 15 में से 11 पंचायत के मध्य विद्यालयों में अन्य प्रदेश से आने वाले को कोरोना से बचाव व सुरक्षा के लिए मध्याह्न भोजन के साथ आवासन सेंटर बनाया है। सेंटर संचालन विद्यालय के एचएम करेंगें। सेंटर पर सरकारी स्तर से कोई सुविधा नहीं रहने से लोगों में असंतोष है। लोगों का कहना है कि वरीय पदाधिकारी आदेश पर ड्रॉप गेट निर्माण एवं आवासन सेंटर बनाकर महज खानापूरी की गई है।

छिड़काव कार्य में जुटी कर्मियों की टीम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार