लॉकडाउन के दौरान मुस्तैद दिखी पुलिस

अरवल :करपी एवं वंशी प्रखंड में प्रधानमंत्री के द्वारा घोषित लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया ।बाजार तथा बस स्टैंड के साथ ही अन्य प्रमुख जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ सब्जी, किराना एवं मेडिकल स्टोर ही खुले देखे गए ।इन दुकानों पर भी लोगों की भीड़ नहीं के बराबर देखी गई। पुलिस भी लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए काफी मुस्तैद दिखी ।अवर निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में सघन गश्त करते देखे गए। जो लोग भी सड़कों पर देखे गए उसे पुलिस ने रोक कर पूछताछ की एवं घरों में रहने की हिदायत दी ।इसी प्रकार एनएच 110 पर स्थित इमामगंज बाजार में भी वीरानी छाई रही। दुकानें भी भी पूरी तरह बंद रही।

पुलिस ने बरती सख्ती, कहा गैर जरूरी घरों से नहीं निकलें यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार