पुलिस ने बरती सख्ती, कहा गैर जरूरी घरों से नहीं निकलें

अरवल :कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 14 अप्रैल तक किए गए लॉक डाउन के ऐलान के तहत बुधवार को किजर थाने की पुलिस काफी सक्रिय रही रोड पर बिना बजह यात्रा करने वाले बाइक सवारों ठेला रिक्शा चलाने वाले तथा पैदल चलने वाले लोगों से भी सख्ती से निपटी। कई लोगों की बाइक जब्त कर थाने लाई। वहीं उन्हें हिदायत दी गई कि बगैर जरूरी काम के रोड पर न निकलें। वहीं पुलिस की टीम गांवों की गलियों में भी घूम घूम कर लोगों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। इस दौरान किजर एवं आसपास के बाजारों में दवा किराना दूध फल एवं सब्जी की दुकानें खुली रही बाकी सभी दुकानें बंद रही।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार