14 अप्रैल तक यात्री ट्रेन रहेंगी रद

सिवान । देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए और देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को देखते हुए रेलवे ने अब सभी यात्री ट्रेनों के परिचालन पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी है। पहले रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेनों का परिचालन बंद किया था, लेकिन पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का एलान करने के बाद भारतीय रेलवे बोर्ड ने अपनी सभी यात्री गाड़ियों को 14 अप्रैल तक बंद कर दिया है। इस दौरान आवश्यक माल ढुलाई पूरे देश में जारी रहेगी। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सभी यात्री गाड़ियों का निरस्तीकरण 14 अप्रैल तक बढ़ाया गया है।

भूमि विवाद में तीन घर आग के हवाले यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार