Corona Virus Live Updates: गोवा से सामने आया कोरोना का पहला मामला, कुल संख्या 612

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में तेजी से फैल रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के पहले ही दिन यानी बुधवार को कोरोना के 101 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 612 हो गई है जबकि 12 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच,प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए तैयारियों को तेज कर दिया है संक्रमितों के इलाज के लिए सैन्य आयुध फैक्टरियों केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अस्पतालों में 2,000 बेड की व्यवस्था पृथक वार्ड के तहत की है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए दोहराया कि सामाजिक मेल मिलाप से दूरी घरों में रहना ही कोरोना वायरस से निपटने का एकमात्र कारगर तरीका है. उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के संक्रमित करीब एक लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, यह तथ्य रेखांकित करने की जरूरत है.' मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लिए बंदी की घोषणा करने के एक दिन बाद कहा, 'लोगों को इस तथ्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए कि यह कितना खतरनाक विषाणु है. यह बीमारी अमीरों गरीबों में भेद नहीं करती.'

अन्य समाचार