Corona virus : बैंकिंग कार्य में हुआ परिवर्तन, कर्मचारियों ने इस तरह किया काम

भागलपुर, जेएनएन। बैंकों का कामकाज आज से पूरी तरह बदल गया। सुबह दस लेकर दोपहर दो तक ही शाखाएं खुलीं रही। शहरी क्षेत्र में सभी बैंकों की शाखाओं में ग्राहकों की संख्या पूरे दिन में 20 से 30 रही। इसमें से ज्यादातर जमा-निकासी वाले नहीं पूछताछ करने वाले पहुंचे थे। बैंक कर्मी भी सेहत की परवाह किए बगैर ग्राहकों की सेवा देते दिखे। एलडीएम मोना कुमारी ने बताया कि लेनदेन काफी कम हुए। एटीएम में कैश की आपूर्ति लगातार की जा रही है। बैंकों में सैनिटाइजर का कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी हो रहा है। एलडीएम ने ग्राहकों से अपील की है कि आप बैंक सिर्फ लेनदेन के लिए पहुंचे, बिना काम के बैंक नहीं आए। जिससे ग्राहक के साथ-साथ बैंक कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे।

कर्मचारियों का हौसला बुलंद कर रहे प्रशांत
बुधवार से बैंकों की कार्य प्रणाली में कई बदलाव आए हैं। बैंक मैनेजर और कर्मियों को हर दिन बदल-बदल कर बैंक पहुंचना है। ऐसे में बैंक ऑफ इंडिया के वरीय प्रबंधक प्रशांत मिश्रा कर्मचारियों का हौसला बुलंद कर रहे हैं। इनका मानना है कि किसी भी संस्थान या कार्यालय का मुख्य अधिकारी रहने से उनके नीचे वालों को मनोबल ऊंचा रहता है। एक कर्मी को आराम दिया गया था, इस कारण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए बैंक प्रबंधक ने खुद उसका काम संभाला। इन्होंने कहा कि वे हर दिन बैंक आएंगे, कर्मियों की ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा। विनीत रूंगटा, कंचन किरण, कोमल कुमारी, प्रदीप पासवान ग्राहकों की सेवा करते दिखे। इन्होंने ग्राहकों से अपील की है कि बिना काम के बैंक नहीं पहुंचे। लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करें।

अन्य समाचार