कशमीर से कोरोना का पहला मामला, बुजुर्ग की मौत, संपर्क में आने वालों के टेस्ट करवाएगी सरकार

भारत में आए दिन कोरोना से जुड़ा कोई न कोई मामला देखने को मिल रहा है। हाल ही में धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कशमीर में कोरोना की वजह से मौत की खबर आ रही है। मरने वाले इंसान का उम्र 65 के लगभग बताई जा रही है। इस खबर की पुष्टि Srinagar के मेयर Junaid Azim Mattu द्वारा लोगों को ट्वीट के जरिए बताई गई।


सरकारी Spokesperson Rohit Kansal द्वारा भी इस बात की पुष्टि की जा रही है। रोहित कांसल ने ट्वीट के जरिए अपनी भावनाएं सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर की। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मरने वाले शख्स में आने वाले 4 शख्स के भी टेस्ट करवाए गए, जिनके रिजल्ट पाजिटिव हैं।
सरकार के मुताबिक कोरोना के मामले इससे भी ज्यादा हो सकते हैं, क्योंकि कशमीर में हर तरह के टूरिस्ट आते हैं। ज्यादातर NRI's कशमीर घूमने आते हैं। ऐसे में जम्मू कशमीर सरकाक द्वारा केरोना पेशेंट्स के संपर्क में आने वाले और भी कई लोगों के टेस्ट जल्द करवाए जाएंगे।

अन्य समाचार