CoronaVirus : लोगों के शक ने तहस-नहस की इस लड़की की जिंदगी !

कोरोना वायरस के बाद हर तरफ ये माहौल है कि अगर आपको मौसमी खांसी भी है तो भी लोग आपको कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीज के रूप में देखेंगे, हम आए दिन आप सब से अकसर ये अपील करते है कि आप कोरोना से जुड़ी सारी अफवाहों से दूर रहे लेकिन लोग है कि मानते नही, कोलकाता में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वीडियो में एक लड़की ये बताते नजर आ रही है कि कैसे लोग उसे कोरोना की मरीज बताकर उसकी मां को टॉर्चर कर रहे हैं. उन्हें सामान नहीं बेच रहे हैं, भेदभाव कर रहे हैं, ताने मार रहे है। इस वीडियो में जो लड़की अपनी आपबीती सुना रही है वह हवाई जहाज में स्टाफ में काम करती थी लेकिन लोगों ने ये झूठी खबर फैला दी कि इसे कोरोना है जिसके कारण उसे कई दिक्कतें भी आ रही है।

लड़की वीडियो में कहती है 'मेरी सोसायटी में ये अफवाह फैला दी गई कि मुझे कोरोना है. मेरे घर पर मैं और मेरी मां ही हैं. अब ऐसा हो रहा है कि मैं जब भी काम पर होती हूं, तो लोग मेरे घर पर आते हैं और मेरी मां को हैरेस करते हैं. वो राशन का सामान खरीदने मार्केट भी नहीं जा सकतीं, क्योंकि लोग उन्हें सामान देने से ही मना कर देते हैं. कहते हैं कि तुम्हारी बेटी को कोरोना है, तुम्हें भी हो सकता है, तुम इसे बाकी लोगों को भी फैला सकते हो.'
इसके बाद अपनी वीडियो के दूसरे भाग में लड़की कहती है, ' उनके साथ के दो और कलीग को भी इस तरह की दिक्कत हो रही है. वो अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, और इसी वजह से लोग उनके बारे में अफवाहें फैला रहे हैं. आगे कहा,

'हम लोग आपसे ज्यादा सुरक्षित हैं. आते-जाते वक्त हमेशा हमारी चेकिंग होती है. हम ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां कोरोना से ग्रसित लोगों के होने की संभावना ज्यादा होती है, इसलिए हम खुद बहुत सावधानियां बरत रहे हैं. हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. मैं अगर इन्फेक्टेड होंगी, तो अपनी जॉब करने के बजाय तुरंत डॉक्टर के पास जाऊंगी. और जाहिर सी बात है कि मेरा शरीर खुद मुझे काम नहीं करने देगा. इसलिए प्लीज़ मैं ये अपील करती हूं कि ये अफवाहें न फैलाएं कि मुझे कोरोना है. मैं कोरोना इन्फेक्टेड नहीं हूं.'
इसलिए हम आप से अपील करते है कि आप कोरोनावायरस जो के सिर्फ हमारे ही देश का नही बल्कि पूरे विश्व का मुद्दा है, आप इसे लेकर न ही कोई अफवाह फैलाएं और न ही किसी अफवाह में आए क्योकि आप जो अफवाह फैलाएंगे उससे आपको नुक्सान होगा और आप जिस अफवाह पर विश्वास करेंगे उससे आप खुद को नुक्सान पहुचाएंगे।

अन्य समाचार